धारकोट के जंगल में लगी आग के फैलने से केदारुखाल इंटर कॉलेज के तीन कक्ष हुए खाक
कर्णप्रयाग : गर्मी बढ़ने से उत्तराखंड के जंगलों में आजकल आग तांडव मचा रही है। मंगलवार की रात को चमोली जिले के धारकोट के जंगल में लगी भीषण आग फैलकर राजकीय इंटर कॉलेज केदारूखाल तक पहुंच गई और तीन कक्षा-कक्ष और उनमें रखा फर्नीचर को जलाकर खाक कर दिया । बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने कॉलेज में आग लगी देखी तो वो शिक्षकों और छात्रों को लेकर वहां पहुंचे व आग बुझाने में जुट गए। सभी की तत्परता से आग को बुझा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारुखाल इंटर कॉलेज जंगल के बीच स्थित है और चारों तरफ से चीड़ के पेड़ों से घिरा है। मंगलवार की रात धारकोट के जंगल में लगी आग स्कूल के पीछे से स्कूल तक पहुंची जिसने तीन कक्षा कक्ष पूरी तरह से जला दिया। केदारूखाल के प्रधानाचार्य संजय शाह और प्रवक्ता डॉ. कमलेश कुंवर ने बताया कि मंगलवार दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद शिक्षक और छात्र-छात्राएं घर चले गए थे सुबह जब सिनखाल गांव के ग्रामीणों को स्कूल में आग लगी दिखी तो वे मौके पर पहुंचे। इस दौरान हम सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं भी कॉलेज में पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुट गए। उन्होंने कहा कि पेड़ की टहनियों से और पानी डालकर आग को बुझाया गया। सभी की तत्परता से कॉलेज के दो कमरों को जलने से बचा लिया गया।
0 टिप्पणियाँ