मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर भाजपा चमोली के जिलाध्यक्ष और महामंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण से की मुलाकात
देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभी भी घोर अभाव है इसी बात को संज्ञान में लेते हुए चमोली जिले में मेडिकल कालेज की मांग को लेकर भाजपा ज़िला अध्यक्ष चमोली रघुवीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण से मिला और अपनी मांग का ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष को मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता के विषय में पूर्ण जानकारी दी ।
श्रीमती ऋतु भूषण ने इस विषय को गंभीरता से लिया व इस पर कार्यवाही का पूरा भरोसा दिया । उन्होंने शिष्टमंडल की इस मांग को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रसर करने के लिए अपने निजी सचिव को निर्देश दिए । विधानसभा अध्यक्ष से मिलने वाले शिष्टमंडल में भाजपा चामोली के महामंत्री समीर मिश्रा भी थे । शिष्टमंडल ने ऋतु भूषण को बताया कि चमोली के सिमली में बेस अस्पताल को जल्द शुरू करने और उसी को मेडिकल कॉलेज में तब्दील किया जाए।
श्रीमती भूषण ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की जिले में जल्द स्थापना हो इसके लिए हम लगातार प्रयासरत रहेंगे ।प्रधानमन्त्री मोदी जी ने भी देश के हर ज़िले में मेडिकल कॉलेज का सपना देखा है और उसे साकार करने के लिए उत्तराखंड सरकार प्रयासरत हैं ।
जिला अध्यक्ष रघुबीर बिष्ट ने कहा कि सीमांत जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए हमें विश्वास है कि हमारा यह प्रयास जल्द रंग लायेगा ।
0 टिप्पणियाँ