कुछ ही पलों में होगी पुष्कर सिंह धामी की ताज पोशी साथ में आठ
लोग लेंगे मंत्रिपद की शपथ
देहरादून : मुख्यमंत्री पर जद्दोजहद के बाद पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगने के बाद भाजपा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन परेड ग्राउंड में कुछ ही पल में होने वाला है । उनके साथ आठ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होंगे।
पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश में मंत्रियों के नामों की घोषणा से पहले गहन विचार विमर्श किया और सभी मानदंडों और समीकरणों को देखते हुए मंत्रियों के नामों को तय कर दिया है। धामी ने अपने पूर्व कार्यकाल के मंत्रियों पर ही विश्वास जताया है। माना जा रहा था कि इस बार मंत्रिमंडल में युवाओं को अवसर दिया जाएगा किन्तु ऐसा होता नज़र नहीं आता।
इस बार यह पहला मौका होगा कि शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। धामी ने आज सुबह गढ़ी केंट स्थित टपकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। इस समारोह को खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अनेक केंद्रीय मंत्री और बड़े नेता पहुंच रहे हैं। प्रदेश की जनता अपने नेता की ताजपोशी के लिए सुबह से ही परेड ग्राउंड पहुंच चुकी है और माहौल उत्सव सा बना हुआ है।
ये आठ लोग हो सकते हैं मंत्री मंडल में शामिल
सतपाल महाराज
गणेश जोशी
धन सिंह रावत
चंदन राम दास
सुबोध उनियाल
रेखा आर्य
प्रेमचंद अग्रवाल
सौरभ बहुगुणा
इनके साथ ही कोटद्वार से विजयी रितु खंडूड़ी को विधानसभा अध्यक्ष बनाकर इस बार प्रदेश में एक नए इतिहास रचने की भी तैयारी है।
0 टिप्पणियाँ