भाजपा ने बार बार फरक रहे हरक सिंह रावत को पार्टी से किया बर्खास्त-आज
थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ
नई दिल्ली: उत्तराखंड में पार्टी के लिए सिरदर्द बने कद्दावर नेता व केबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत कल जब कोर कमेटी की बैठक में उपस्थित नहीं हुए और दिल्ली में विपक्षी पार्टी नेताओं से मिलते दिखे तो शाम को अचानक बदले राजनीतिक घटनाक्रम से भाजपा ने उन्हें मंत्रीपद से हटाने के साथ साथ पार्टी से भी 6 वर्ष के लिए बर्खास्त कर दिया।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से वे पार्टी निर्णयों से अलग राय बनाए हुए थे और लगातार कांग्रेस के संपर्क में भी थे। पार्टी ने उन्हें मानने व समझाने का काफी यत्न किया किंतु चुनाव आते आते वो दवाब की राजनीति पर उतर आए। वे पौड़ी जनपद की लैंसडाउन विधानसभा सीट से अपनी बहु अनुकृति गुसाईं के लिए टिकट देने के लिए अड़े हुए थे लेकिन गृहमंत्री अमितशाह के एक परिवार एक टिकट के फार्मूले से पार्टी उनसे सहमत नहीं थी।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के हवाले से पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुशासनहीनता के कारण डॉ हरक सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरक सिंह रावत कल देर रात कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिले जिसके बाद कहा जा रहा है कि वे आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं साथ है ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके साथ विधायक उमेश शर्मा के अलावा अन्य भाजपा नेता भी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि कांग्रेस हरक सिंह को देहरादून के डोईवाला या सहसपुर से उम्मीदवार बना सकती है।
0 टिप्पणियाँ