उत्तराखंड प्रशासन का नया आदेश 31 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
देहरादून: कोरोनो के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थियों के कारण पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद चल रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड प्रशासन आज स्कूलों को खोलने के लिए प्रशासन की तरफ से नया आदेश जारी हुआ है।
आज मुख्य सचिव एस एस संधू की ओर से स्कूलों को लेकर एक नया शासनादेश जारी किया गया है । जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि आगामी 31 जनवरी से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों की कक्षाएं भौतिक रूप से शुरू कर दी जाएंगी ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं कक्षा 01 से लेकर 9 वीं तक के विद्यालय फिलहाल पूर्व की भांति अगले आदेश तक बंद रहेंगे । लेकिन इन कक्षाओं के छात्रों के लिए अग्रिम आदेश आने तक ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी ।
0 टिप्पणियाँ