करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड के जनपद चमोली में दूर दरराज के अधिकतर गांव बर्फ से ढके-प्रदेश में हाड कंपाने वाली ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत


                          फोटो साभार चारधाम टूर

उत्तराखंड के जनपद चमोली में दूर दरराज के अधिकतर गांव बर्फ से ढके-प्रदेश में हाड कंपाने वाली ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत

देहरादून : उत्तराखंड के ऊंचाई वाले स्थानों में अत्यधिक बर्फबारी के चलते पूरे उत्तराखंड में भीषण ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की माने तो फिलहाल इस हाड कंपाने वाली ठंड से तुरंत राहत नहीं मिलने वाली है और शीत लहर ठंड में और बढ़ोतरी करेगी।   

चमोली जनपद के दूर दराज के अधिकतर गांव बर्फ से ढके 

शनिवार सुबह देहरादून सहित राज्य से सभी इलाकों में बादल छाए हुए हैं। बारिश की संभावना बनी है। वहीं कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं। लगातार हो रही रही बर्फबारी से चमोली जनपद के दूर दराज के अधिकतर  गांव बर्फ से ढक गए हैं जिससे पूरे जनपद में ठंड का प्रकोप है और मौसम खराब बना हुआ है। बर्फ पड़ने का सिलसिला अभी भी जारी है जिससे बद्रीनाथ धाम में करीब चार और हेमकुंड में पांच फिट तक बर्फ व  केदारनाथ सहित औली व अन्य ऊंची चोटियां बर्फ से ढक गईं हैं। 

मौसम विभाग के मुताबिक कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के आसार 

बिगड़ते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने चेताया है कि प्रदेश में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की एवं कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी आशंका है।इस दौरान अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।सर्द हवा पैदा कर रही हाड़ कंपाने वाली ठंड

प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत ठंड ज्यादा है। पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक ऊंचाई वाले इलाकों से चलने वाली सर्द हवाएं हाड़ कंपाने वाली ठंड पैदा कर रही हैं। मौसम जानकारों के अनुसार दिनभर वातावरण में हवा में नमी का स्तर अधिक होने के साथ कोहरे की चादर रहती है। इससे सूरज की किरणें धरती तक नहीं आ पाती है। हिमालय की ओर से आने वाली बर्फीली हवाओं के कारण वातावरण में ठंडक ज्यादा बढ़ जाती है। कई बार दिन और रात के तापमान में अंतर बहुत कम रह जाता है, जिससे कई इलाकों में सर्द दिन से लेकर गंभीर स्तर की ठंड दर्ज की जाती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ