कोटेश्वर महादेव के प्रांगण में एकल शिक्षा अभियान के तहत
प्रशिक्षिण शिवर का हुआ शुभारंभ
रुद्रप्रयाग: 29 दिसंबर को जनपद रुद्रप्रयाग के कोटेश्वर महादेव के प्रांगण में शिक्षा को घर घर तक पहुंचाने के लिए एकल शिक्षा अभियान के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ समाजसेवी अधिवक्ता संजय शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री महंत शिवानंद जी महाराज भी उपस्थित थे।
बता दें कि शिक्षा को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के मकसद से ही एकल शिक्षा अभियान की शुरुआत जनपद रुद्रप्रयाग से की गई है जिसको आगे चलकर पूरे उत्तराखंड प्रदेश में बढ़ाया जायेगा। अभियान से जुड़े लोगों का कहना है कि शिक्षा के द्वारा ही विकास की गति को आगे बढ़ाया जा सकता है। हमारा धेय है कि प्रत्येक घर तक इस अभियान को पहुंचा कर शिक्षा क्रांति लाई जाए। लोग शिक्षित होंगे तो वे विकास के नए संसाधनों तक पहुंच पाएंगे जिससे न केवल रोजगार बढ़ेगा अपितु क्षेत्र से पलायन भी रुकेगा।
इस अवसर पर अधिवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि अगर विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने विद्यालय न जा सके तो विद्यालय को शिक्षा देने विद्यार्थी के पास जाना चाहिए, क्योंकि शिक्षा पर हर किसी का अधिकार है और यही एकल शिक्षा का उद्देश्य है । विद्यार्थियों को राष्ट्र प्रेम और संस्कृति की शिक्षा मिलती रहे ताकि हमारा राष्ट्र विश्व सिरमौर बनने के पथ पर अग्रसर रहे ।
0 टिप्पणियाँ