वैदिक मंत्रोच्चारण और सनातनी परंपरा के साथ कौथिग इंदिरापुरम-2021 का हुआ आगाज ।
गाजियाबाद: पर्वतीय प्रवासी जनकल्याण समिति ने न्यायखंड 2 के सेंट्रल पार्क से उत्तराखंडी वेश-भूषा में महिलाओं और पुरुषों के साथ उत्तराखंडी झौडा,छपेली,तांदी और झुमैलो नृत्य करते हुए वैभव खंड के शिप्रा मॉल में पहुंचकर कौथिग इंदिरापुरम 2021 का शुभारंभ किया।
तीन दिवसीय कौथिग-2021 के आज पहले दिन उपस्थित जन समुदाय का स्वागत करते हुए कौथिग के संयोजक और पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार सच्चिदानंद शर्मा पोखरियाल ने कहा कि प्रवास में इस तरह के आयोजन आपसी भाईचारा और मेलमिलाप को बढ़ाते हैं। कौथिग के अध्यक्ष सागर रावत ने कहा कि इंदिरापुरम कौथिग-2021 उनकी संस्था का पहला कौथिग है लेकिन स्थानीय लोगों से मिल रहे आपार जनसमर्थन से इसे आने वाले समय में भी जारी रखा जाएगा।
इस मौके पर कौथिग इंदिरापुरम-2021 के संरक्षक और वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पी एन शर्मा,जगत रावत,पार्षद मोहन सिंह रावत,विनोद कबटियाल,संजय उनियाल,राजेश रावत,रेनू जखमोला उनियाल,दिनेश बड़ोला मौजूद थे।
इस मौके पर लोकभाषा कवि सम्मेलन भी हुआ जिसमें कवि वीर सिंह राणा,लक्ष्मी नौटियाल ने कविता पाठ भी किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृतिकर्मी बृजमोहन शर्मा वेदवाल ने किया।
कौथिग के पहले दिन लोकगायक जनार्दन नौटियाल,प्रकाश काहला,उषा भट्ट पांडेय,मेघना चंद्रा,रमेश भारद्वाज,अमित कोली जैसे लोककलाकारों ने अपने गायन की छटा बिखेरी। संगीत पर संगीतकार मोती शाह और नृत्य पर भगवत मनराल ने कार्यक्रम पेश किया।
0 टिप्पणियाँ