https://firstindia.co.in/missindia2021/applicant.php?id=29 इस लिंक पर जाकर वोट देकर उत्तराखंड की बेटी को सहयोग करें
उत्तराखंड की बेटी तनवी पुरोहित आप के एक वोट से
बन सकती है फर्स्ट मिस इंडिया 2021 अभी लिंक पर क्लिक
कर दें वोट
देहरादून : उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और वो हर क्षेत्र में लगातार अपनी प्रतिभा से अपने प्रदेश और देश को गौरवांवित करते आ रहे है। अगर देखें तो पहाड़ की बेटियां भी अब किसी से कम नहीं है और सफलता की ओर उनके बढ़ते कदम तिरंगे की शान को बढ़ा रहे है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के जनपद चमोली के नारायणबगड़ क्षेत्र के पैटी गांव की तनवी पुरोहित फर्स्ट इंडिया 2021 कांटेस्ट के लिए दिल्ली से भाग ले रही है।
बता दें कि की तनवी एक महीने पहले फर्स्ट इंडिया कांटेस्ट दिल्ली से लगभग 200 सदस्यों के बीच से बेस्ट 15 में सलेक्ट हुई और जयपुर में सेकंड राउंड में बेस्ट 3 में सलेक्ट होने के बाद एक दिन के लिए फर्स्ट इंडिया 2021 की तरफ से ब्रांड एम्बेसडर बनकर श्रीनगर जम्मू कश्मीर में शिरकत की उसके बाद अब यह फाइनल के लिए कांटेस्ट में हिस्सा ले रही है जिसके लिए ऑनलाइन 28, 29 और 30 अक्टूबर को पब्लिक वोटिंग होनी है। याद रहे वोट आज रात तक ही करना है।
दिव्य पहाड़ पोर्टल उत्तराखंड की समस्त जनता से अपील करता है कि इस बेटी को दिए गए लिंक पर जाकर वोट देकर अपना सहयोग से मिस इंडिया बनायें और उत्तराखंड के नाम एक और उपलब्धि दर्ज करें।
चमोली के सामाजिक कार्यकर्ता टीका प्रसाद मैखुरी, दिनेश गौड़, बिना रजवार, निर्मला पुरोहित, मनोज बिल्जवान, समीर मिश्रा, मंगला कोठियाल, गजेंद्र रावत, भोपाल सिंह नेगी, विश्वनाथ खली, विष्णु भंडारी, मनोज पुरोहित, गणेश पुरोहित, और उमेश रावत ने तनवी पुरोहित को शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ