उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों की याद में निकाला केंडिल मार्च
गाजियाबाद :2 अक्टूबर 2021 को देशभर में उत्तराखंड से जुडी संस्थाओं ने अपने आंदोलन करियों की याद में काला दिवस के रूप में मनाया और श्रद्धांजलि स्वरुप श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसी दिन शाम पांच बजे उत्तराखंड एकता समिति द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी अमर शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा शिवाजी पार्क , न्याय खंड -I, इंदिरापुरम गाजियाबाद मे आयोजित की गई । जिसमें सन 1994 मे खटीमा, मंसूरी, देहरादून एवं रामपुर तिराहा मुज़फ्फर नगर में पुलिस की बर्बरता में शहीद हुए अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि द्वारा याद किया गया साथ ही पुण्य आत्माओ की शांति के लिये 2 मिनट का मौन रखा गया।
सभा मे उपस्थित उत्तराखंड समाज के गणमान्य व्यक्तियो ने अपने अपने सम्बोधन में बताया कि 27 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस नरसंहार के दोषियों को अब तक सजा नहीं हुई जबकि हम सब इतने वर्षों से लगातार न्याय की गुहार लगा रहे है लेकिन किसी भी सरकार ने सजा दिलवाने के लिए गंभीरता पूर्वक निर्णय नहीं लिए यही कारण है कि सरकार तक अपनी बात पहुँचाने के लिए आज हमने शांतिपूर्ण तरीके से कैंडिल मार्च निकालकर सोई हुए सरकारों को जगाने का प्रयास किया ।
उत्तराखंड आंदोलन के शहीदो को श्रद्धांजलि स्वरुप कैंडिल मार्च मे प्रतिभाग करने वाले समिति के सम्मानित सागर रावत जी (इंदिरापुरम मंडल महामंत्री),हरीश कडाकोटी जी (वार्ड सचिव), सचिदानंद शर्मा जी (पूर्व राज्यमंत्री), जगदीश रावत जी, (अध्यक्ष ), संजय चौहान जी (महासचिव),दिलवर बिष्ट जी,सुदेश नैथानी, अनिल रतूड़ी जी, संदीप रावत जी, रघुवीर सिंहजी , मदन मोहन नैथानी जी, धीरेंद्र दौण्डियाल जी, हिमांषु जी, पायल जी, विजेंद्र जी और प्रसिद्ध समाजसेवी चंदन गुसाँई जी, साहित्यकार डॉ. पृथ्वी सिंह केदारखंडी जी, संजय रावत जी, प्रकाश काला जी, प्रमोद पटवाल जी, असवाल जी, आचार्य नरेंद्र जैदली जी, सुरेंद्र नेगी जी,कुलदीप जी एवँ उत्तराखंड के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं प्रबुद्धजीवी।
0 टिप्पणियाँ