करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

कुमाऊं सांस्कृतिक कला मंच द्वारा ऐपण कार्यशाला के आयोजन का हुआ शुभारम्भ-चार सप्ताह तक चलेगी यह कार्यशाला






कुमाऊं सांस्कृतिक कला मंच द्वारा ऐपण कार्यशाला के आयोजन का हुआ शुभारम्भ-चार सप्ताह तक चलेगी यह कार्यशाला

दिल्ली: आज रविवार को कुमाऊं सांस्कृतिक कलामंच दिल्ली के सौजन्य से संत नगर बुराड़ी में डीके कान्वेंट स्कूल के सभागार में एक ऐपण कार्यशाला के आयोजन का शुभारंभ किया गया। चार हफ्ते तक चलने वाली इस कार्यशाला में 100 से अधिक बच्चे और महिलायें भाग ले रही हैं। इस कार्यशाला में श्रीमती भावना सती बच्चों को और महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही हैं। यह कार्यशाला प्रत्येक रविवार को 4 सप्ताह तक चलेगी। अंतिम सप्ताह में सभी प्रतिभागियों को मंच द्वारा सर्टिफिकेट दिए जायेंगे। सनद रहे कुमाऊं सांस्कृतिक मंच पिछले 25 वर्षों से दिल्ली में उत्तरायणी के संरक्षण और संवर्धन में विशेष योगदान देता रहा है और अपनी कला और संस्कृति को बचाने में हमेशा तत्पर रहता है। इसी कड़ी में एपड कार्यशाला का आयोजन भी अपनी युवा पीढ़ी को ऐपण के बारे में जानकारी देने और उसकी महत्वता को उन्हें बताने के लिए किया जा रहा है।



मंच के अध्यक्ष खीम सिंह रावत और संस्थापक सदस्य गिरीश जोशी जी ने बताया कि मंच इस वर्ष जनवरी में अपनी स्थापना की रजत जयंती मनाने जा रहा है जिसमें एपड कला व अन्य पारंपरिक कला के संरक्षण और संवर्धन की थीम पर दिल्ली में भव्य आयोजन करेगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र हालसी,खीम सिंह रावत, गिरीश जोशी,हरीश मनराल,दिनेश खोलिया, आदि लोग उपस्थित थे ।

बता दें कि लाल रंग लक्ष्मी का और सफेद रंग विष्णु का प्रतीक होता है और एपड इन्हीं दो रंगो से बनता है। दाहिने तरफ गणेश जी व बाई तरफ स्वास्तिक होता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ