कर्णप्रयाग : बुधवार 29-9-2021 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा उत्तराखंड विधानसभाओं को वर्चुअल मीटिंग द्वारा संबोधित कर कार्यकर्ताओं को 2022 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर पूरे जोश के साथ तैयार होने के लिए कहा गया।
चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक में आयोजित बैठक में विधानसभा के सभी बूथों के अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी पार्टी की नीतियों को और केंद्र एवं राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच जाकर बताएं और प्रत्येक बूथ को मजबूत कर इस बार 60 पार के अभियान को मजबूती प्रदान करें।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी राकेश जोशी, कर्णप्रयाग के पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र, जिला महामंत्री समीर मिश्रा, जिला मंत्री विजय चमोला, डॉ. अवतार सिंह, प्रमुख चन्देश्वरी देवी, नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी विनोद नेगी, आशीष रावत, धनसिंह नेगी, अरुण मैठाणी के अलावा सभी मंडलों के अध्यक्ष, संयोजक, प्रभारी और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व जिला महामंत्री समीर मिश्रा ने बताया की कौन कौन पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे साथ ही इस तरह के कार्यक्रमों द्वारा सीधे पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए उन्होंने राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री नड्डा जी का मुख्यमत्री धामी जी, प्रदेश अध्यक्ष व सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया ।
0 टिप्पणियाँ