करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गढ़वाली फिल्म "रैबार" का ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च 30 अगस्त को दिल्ली में होगा

गढ़वाली फिल्म "रैबार" का ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च 30 अगस्त को दिल्ली में होगा


नई दिल्ली : किनोस्कोप फिल्म्स द्वारा निर्मित गढ़वाली भाषा की फीचर फिल्म "रैबार"  का ट्रेलर और संगीत शनिवार, 30 अगस्त 2025 को दोपहर 3:30 बजे गढ़वाल भवन, पंचकुइयां रोड, नई दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा।

उत्तराखंड के पहाड़ी गांव पीपलकोटी के 34 वर्षीय डाकिया पुष्कर सिंह बिष्ट की मार्मिक कहानी को दर्शाती फिल्म है "रैबार"। जिसमें नायक की पहाड़ से बाहर निकलकर एक स्वच्छंद जीवन जीने की लालसा पर पिता द्वारा ब्रेक लगाने के कारण पिता और पुत्र के बीच द्वंद की स्थिति बन जाती है। 

लेकिन एक पत्र उसके जीवन को अप्रत्यासित मोड़ पर ला देता है। नायक पुष्कर को डाकघर में एक पुराना अवितरित पत्र मिलता है जो एक मृत व्यक्ति ने अपने बेटे के नाम लिखा था, जिसमें उसने क्षमा की याचना की है। नायक इस पत्र पर लिखे नाम की खोज पर निकलता है, जो क्षमा, उद्देश्य और आत्म-खोज की एक गहन अन्वेषण बन जाती है।

शनिवार शाम को रैबार के दिल को छू लेने वाले संगीत एल्बम के लॉन्च के बाद फिल्म के ऑफिशियल ट्रेलर का प्रीमियर किया जाएगा। इस फिल्म के कर्णप्रिय बोल डॉ सतीश कलेश्वरी के लिखे और प्रसिद्ध संगीतकार राजेंद्र चौहान के निर्देशन में   प्लेबैक गायक रोहित चौहान और कैलाश कुमार की आवाज़ से पारंपरिक गढ़वाली मधुरता और समकालीन रचना का एक सुंदर मेल बन पड़ा है। 

निर्देशक शिशिर उनियाल ने अपने विजन को साझा करते हुए कहा, "'रैबार' की शुरुआत वर्षों पहले एक साधारण बातचीत से हुई थी जो एक फीचर फिल्म के रूप में सामने आई है। इसके माध्यम से, मैं क्षमा की उपचार शक्ति और स्वयं के विकास के लिए आत्म-खोज की आवश्यकता के बारे में एक कहानी बताना चाहता था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ