करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

दुःखद खबर : बद्रीनाथ के निकट माणा कैंप के पास बड़ा हादसा ग्लेशियर टूटने से दबे 57 मजदूर 16 को बाहर निकाला

 

 
दुःखद खबर : बद्रीनाथ के निकट माणा कैंप के पास बड़ा हादसा ग्लेशियर टूटने से दबे 57 मजदूर 15 को बाहर निकाला

गोपेश्वर : जनपद चमोली में बीते दो दिन से हो रही बर्फबारी व भारी बारिश से एक बड़ा हादसा हो गया है। शुक्रवार की दोपहर को बदरीनाथ धाम के भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र में माणा कैंप के पास ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर बर्फ में दब गए हैं। हालांकि इनमें से 16 को बचा लिया गया है जबकि बाकी लोग अब भी बर्फ में दबे हुए हैं जिनकी तलाश जारी है। 16 मजदूरों को माणा गांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सीमांत गांव माणा के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान ग्लेशियर टूटने से वहां कार्यरत मजदूर बर्फ में दब गए। कई मजदूर अभी भी ग्लेशियर में दबे हैं।

दुर्घटना का पता चलते ही प्रशासन और  BRO की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि मई में धाम के कपाट खुलने हैं।

बीआरओ के अधिशासी अभियंता सीआर मीना का कहना है कि बचाव अभियान जारी है और भारी बर्फबारी के कारण बचाव दल को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तीन से चार एंबुलेंस भी भेजी गई हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण बचाव दल को वहां पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

घटना पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा जनपद चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है। भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ