करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड की बेटी राघवी बिष्ट भारतीय महिला क्रिकेट टीम से आयरलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए उतरेगी मैदान में

उत्तराखंड की बेटी राघवी बिष्ट भारतीय महिला क्रिकेट टीम से आयरलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए उतरेगी मैदान में


नई दिल्ली : उत्तराखंड की बेटियां हमेशा से ही जुझारू और फाइटर रही हैं। आज के दौर में इस छोटे से प्रदेश की बेटियां हर फील्ड में अपनी काबिलियत का जलवा दिखा रही हैं। क्रिकेट में भी वो राष्ट्रिय स्तर तक अपनी पहचान बना चुकी है। 10 जनवरी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच घरेलू वनडे सीरीज  शुरू हो रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। चयनकर्ताओं ने पिछले वर्ष इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल करने वाली उत्तराखंड की राघवी बिष्ट को आयरलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ के लिए मौका दिया है। इससे पहले राघवी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज़ में डेब्यू किया है। 

इस सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को टीम की कमान सौंपी है। 

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टिटास साधु , साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।

बता दें कि उत्तराखंड के लिए कई रिकॉर्ड स्थापित करने वाली राघवी बिष्ट को पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। राघवी ने इंडिया ए से खेलते हुए वनडे मैचों में कंगारूओं को अपनी कलात्मक बैटिंग से दिन में तारे दिखा दिए थे। उन्होंने इस दौरे में तीन मुकाबलों में तीन अर्धशतक जमाकर भारतीय सीनियर टीम के लिए दावेदारी मजबूत की थी। 

इससे पहले राघवी बिष्ट ने महिला अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था। राघवी ने अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट (2022-2023 ) में नागालैंड के खिलाफ हुए मैच में नाबाद 219 रन बनाए थे। राघवी की इस बल्लेबाजी के दम पर उत्तराखंड टीम ने 428 रन का स्कोर खड़ा किया था। और उत्तराखंड टीम ने नागालैंड को 400 रन से करारी शिकस्त दी थी। साल 2016 में राघवी ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर कुछ ही वर्षों में राज्य की टीम में जगह बना ली।

राघवी बिष्ट मूल रूप से टिहरी जिले के चंगोरा गांव की रहने वाली हैं और वर्तमान में वे नेहरू कॉलोनी देहरादून में अपने नाना-नानी के साथ रहती हैं। उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट और मां नीलम बिष्ट पेशे से कारोबारी हैं और दोनों जापान में रहते हैं। राघवी ने बताया, बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था और वह लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेलती थीं। साल 2016 में उन्होंने औपचारिक रूप से क्रिकेट खेलना शुरू किया और कुछ ही सालों में राज्य की टीम में शामिल हो गईं। उन्होंने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए देश के लिए खेलना सपना होता है। अब मेरा लक्ष्य सिर्फ देश के लिए खेल टीम को जीत दिलाना है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ