गोपेश्वर : चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के शुभंकर, लोगो, जर्सी और टैगलाइन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रमोशनल वेन का 06 जनवरी 2025 को जिला कार्यालय गोपेश्वर से हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया।
ये प्रमोशनल वेन राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मस्कट मौली को लेकर 06 से 08 जनवरी तक जिले के सभी ब्लाक, प्रमुख शहर एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में घूम कर लोगों को राष्ट्रीय खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजवानी मिलना हम सबके लिए गर्व का विषय है। इससे हमारी देवभूमि आगे खेल भूमि के रूप में भी विकसित होगी। 10 जनवरी को पुलिस मैदान गोपेश्वर में प्रातः 11 से 2ः00 बजे तक भव्य पाण्डवाज शो के आयोजन के साथ ही राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।
प्रमोशनल वेन में मौली के स्वागत एवं मौली के साथ सेल्फी फोटो खिंचवाने और सेल्फी के लिए पीजी कॉलेज, खेलो इण्डिया सेन्टर फुटबॉल, टेबल टेनिस, स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षणरत खिलाड़ी, कॉन्टेक्ट प्रशिक्षक, वरिष्ठ खिलाड़ी, खेल संघो के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रदेश भर में खिलाड़ियों के कौशल को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रैक्टिस कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैम्पों का उद्देश्य खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक दृष्टि से तैयार करना है, ताकि वे राष्ट्रीय खेलों में अपनी श्रेष्ठता साबित कर सकें।
0 टिप्पणियाँ