करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

अल्मोड़ा के सल्ट ब्लॉक में गढ़वाल मोटर्स की बस के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत कई यात्री गंभीर रूप से घायल


रामनगर : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां सल्ट ब्लॉक में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई । हादसे में पांच लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। वहीं कई यात्री घायल हुए हैं, घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है । हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। उनके द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है। 

जानकारी मिली है कि हादसे का शिकार हुई गढ़वाल मोटर्स की बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर रामनगर जा रही थी। सुबह 9 बजे के करीब बस मार्चुला के पास सारड बैंड पर अनियंत्रित होकर गीत जागीर नदी में जा गिरी है। बस के गिरते ही वहां यात्रियों की चीख पुकार मच गई। अब तक 5 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है। 42 सीटर बस में 35 से अधिक सवारियों के बैठे होने का अनुमान है। 

दुर्घटना के बाद कुछ यात्रियों ने साहस दिखाते हुए तुरंत बाहर निकलकर अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी, जिससे मौके पर राहत कार्य जल्द शुरू हो सका । स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई। दुर्घटना से संबंधित सभी विभागों के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है पर अभी तक किसी से संपर्क नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही घटना की सही स्थिति का पता चल पाएगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ