करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड की बेटी आकृति कंडारी ने मुंबई एशियन आर्म रेसलिंग कप 2024 में रजत पदक जीत बढ़ाया प्रदेश व देश का मान

उत्तराखंड की बेटी आकृति कंडारी ने मुंबई एशियन आर्म रेसलिंग कप 2024  में रजत पदक जीत बढ़ाया प्रदेश व देश का मान

Asian Arm Wrestling Cup 2024 : श्रीनगर उत्तराखंड की बेटी आकृति कंडारी ने मुंबई में चल रहे एशियन आर्म रेसलिंग कप 2024 के 70 किलोग्राम वजन श्रेणी में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश व देश का मान बढ़ाया है। फाइनल में आकृति अपनी प्रतिद्वंदी यरिसिटी कार्ज़खान के खिलाफ हार का सामना कर गोल्ड मेडल से चूक गईं।

इस आयोजन में एशिया के विभिन्न देशों के एथलीटों और पैरालंपिक एथलीटों की भागीदारी हो रही है, जिसमें कुल 350-400 विदेशी प्रतिभागियों के साथ-साथ 800 से अधिक भारतीय आर्म रेसलर्स भाग ले रहे हैं। 

मूल रूप से उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग पट्टी बच्छणस्यूँ के बामसू गांव की बेटी आकृति ने छोटी सी उम्र में ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उनके पिता श्रीनगर गढ़वाल में व्यवसाय करते हैं और  हाल में उनका परिवार श्रीनगर में ही  रहता है।  आकृति ने आर्म रैसलिंग में देश भर में कई पुरस्कारों को अपने नाम कर बड़ा नाम कमाया है। मई 2024 में देहरादून में आर्म रैसलिंग स्टेट चैंपियनशिप में आकृति कंडारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ