करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : गर्मियों में वनों को आग से बचाने के लिए जुटा वन विभाग पिरूल से ब्रिकेट पैलेट यूनिट लगाने की योजना पर कर रहा विचार

उत्तराखंड : गर्मियों में वनों को आग से बचाने के लिए जुटा वन विभाग पिरूल से ब्रिकेट पैलेट यूनिट लगाने की योजना पर कर रहा विचार

देहरादून : उत्तराखंड में प्रत्येक वर्ष गर्मियों में आग से कई एकड़ वन भूमि आग के हवाले चढ़ जाती हैं। वन विभाग गर्मियों में लगने वाली आग से निपटने की हर तरह की कोशिश में जुटा है। अधिकांश आग की घटनाओं में पिरूल एक कारण बना है। यही कारण है कि सरकार ने पिरूल एकत्र करने की योजना पर पिछले वर्ष से ही काम करना शुरू कर दिया था। इसी के तहत एकत्र पिरूल से ब्रिकेट-पैलेट यूनिट की स्थापना को लेकर अपर प्रमुख वन संरक्षक वनाग्नि निशांत वर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

वनाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग विभाग के सहयोग से प्रदेश में ब्रिकेट-पैलेट की सात यूनिट स्थापित करने की योजना है। इसमें अल्मोड़ा में तीन, चंपावत में दो, गढ़वाल और नरेंद्र नगर वन प्रभाग में एक-एक यूनिट की स्थापना की जाएगी।

ज्ञात हो, चीड़-पिरूल एकत्रीकरण एवं पिरूल आधारित यूनिटों की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री और वन मंत्री ने निर्देश दिए हैं। इसमें प्रत्येक चीड़ आच्छादित क्षेत्रीय रेंज में एक ब्रिकेट यूनिट स्थापित करने का निर्देश दिया हुआ है। बैठक में वन संरक्षक आकाश वर्मा, कहकशा नसीम, डीपी बलूनी आदि शामिल हुए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ