गोपेश्वर : बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मैठाणा गांव को मॉडल गांव में विकसित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को क्षेत्रीय भ्रमण एवं निरिक्षण किया गया था। इसके संदर्भ में आज बुधवार 23 अक्टूबर को ग्रामीणों द्वारा गांव के पंचायत घर में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें परियोजना अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा गांव में चयनित कार्ययोजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु कार्ययोजनाओं का प्रारूप तैयार किया गया।
बैठक में ग्राम प्रधान शिव प्रसाद डिमरी ने गांव में चयनित कार्ययोजनाओं का विवरण पेश किया। तत्पश्चात कृषि अधिकारी चमोली जयप्रकाश तिवारी ने कार्य योजनाओं को शुरू किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श कर समस्त कार्ययोजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने के आदेश दिए।
डॉ मुकेश चंद्र सती (मानद), सचिव हिमालयंन फ्लोर सोसाइटी, मैठाणा ने बताया कि बैठक में बागवानी, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, सब्जी उत्पादन, बकरी पालन एवं हर्बल नर्सरी निर्माण के लिए लाभार्थियों का चुनाव कर यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया और पुरसाड़ी के विजय नगर तोक भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक चमोली सुशील मोहन डोभाल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० असीम देव, विडीओ बी० एस० राणा, एडीओ पंचायत विनोद प्रसाद ममगाईं एवं अन्य विभागों के अधिकारियों सहित समस्त ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
0 टिप्पणियाँ