करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर से लापता हुई युवती को पुलिस ने नजीबाबाद से किया बरामद युवती को भगाने के आरोप में तीन युवकों को किया गिरफ्तार

श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर से लापता हुई युवती को पुलिस ने नजीबाबाद से किया बरामद युवती को भागने के आरोप में तीन युवकों को किया गिरफ्तार


SRI NAGAR GARHWAL : सोमवार को कीर्तिनगर से लापता हुई युवती को पुलिस ने नजीबाबाद से ढूंढ निकाला। साथ ही युवती को बहला फुसलाकर ले जाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण की धारा जोड़ी गई है।

कुछ दिन पूर्व कीर्तिनगर क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के धर्मांतरण कराने का आरोप विशेष समुदाय के युवक पर लगा था। इसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। नाबालिग लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी परिवर्तित कर लिया था। इस संबंध में परिजनों ने कोतवाली में तहरीर भी दी थी। जिस विशेष समुदाय के युवक पर आरोप लगा था वह मौके से फरार हो गया था। सोमवार को लड़की भी लापता हो गई थी। इसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। हिंदू संगठनो ने पुलिस को चेतावनी दी थी कि यदि युवती को जल्द बरामद नहीं किया गया तो वे उग्र अंदोलन करेंगे। 

पुलिस ने युवती को मोजमपुर तुलसी उर्प गढ़ी थाना नजीबाबाद उत्तर प्रदेश निवासी शान मलिक (24) पुत्र मो0 उमर के घर से बीती रात बरामद कर लिया। जबकि किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने वाले शान मलिक के साथ ही आरोपित सलमान (23) उर्फ ईशान पुत्र अमीरुद्दीन निवासी अकबरपुरा चौगांवा थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया।जबकि एक अन्य आरोपित राकेश भट्ट पुत्र दाताराम जाखणी कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल को भी किशोरी को भगाने में मदद करने के आरोप में कीर्तिनगर से ही गिरफ्तार किया है। 

एसएसपी ने बताया कि आराेपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर किसी भी तरह का ध्यान न दिया जाये और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ