करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पौड़ी खबर : नैनीडांडा ब्लॉक में स्वास्थ्य परिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे बुजुर्गों ने उठाया लाभ

पौड़ी खबर : नैनीडांडा ब्लॉक में स्वास्थ्य परिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे बुजुर्गों ने उठाया लाभ


पौड़ी : गढ़वाल हितैषैणी सभा (पंजी) दिल्ली ने 24 एवं 25 अक्टूबर 2024 को अपनी महत्वकांक्षी योजना "वानप्रस्थ" के पायलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ब्लाकखंड- नैनीडांडा  के अंतर्गत आने वाले गांवों मैरा, परखंडाई, ढगलगांव, भोपटी, भौन, पाली, टन्डोली, खुटीडा, बमेडी, अपोला, मगरौं आदि गांवों के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में तमाम गांवों के बुजुर्गों के बीपी, शुगर आदि रोगों की जांच व दवाइयां वितरित की गई। इसके अतिरिक्त बिमारियों से बचने के लिए साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के बारे में बताया गया। बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपना शारीरिक परिक्षण करा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। ग्रामीणों ने योजना का स्वागत किया और गढ़वाल हितैषैणी सभा का आभार जताते हुए कहा कि समय समय पर इस तरह के आयोजन होने चाहिए। 

इस दौरान सभा ने पांच ग्राम सभा में पांच विद्यार्थियों को स्वास्थ्य कर्मी के तौर पर नियुक्त किया। जिन्हें प्रतिमाह एक हजार रूपये मानदेय दिया जायेगा। ये स्वास्थ्यकर्मी अपनी ग्राम सभा में रह रहे बुजुर्गों के स्वास्थ्य की समय समय पर जांच करेंगे और उनकी साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखेंगे।

इस अवसर पर गढ़वाल हितैषिणी सभा, दिल्ली के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट,  उपकोषाध्यक्ष अनिल पंत, कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र सिंह गुसाईं, श्रीमती यशोदा  घिड़ियाल और ग्राम सभा प्रधान दीपक कण्डारी, समाजसेवी महेंद्र सिंह कडांरी आदि महानुभावों ने भाग लिया। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ