UTTARKASHI : शुक्रबार देर रात हर्षिल बाजार में आग लगने से हड़कंप मच गया। लोगों ने घरों से बाहर निकल आग को काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर एक आवासीय मकान और दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सेना, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से काफी नुकसान हो चुका था। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार कल देर रात हर्षिल बाजार में स्थित विजय और हरिश के लकड़ी से बने सौ साल पुराने मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी विकराल हो गई कि उसने मकान और दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर सेना, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग का विकराल रूप देख उत्तरकाशी और गंगोत्री से फायर ब्रिगेड सर्विस की टीम को भी बुला लिया। सभी ने स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया। अग्निकांड से मकान के साथ दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।
0 टिप्पणियाँ