करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में गुलदार के हमले से पौड़ी में महिला हुई घायल टेहरी में तीन साल का मासूम बना निवाला



LEOPARD ATTACK IN UTTARAKHAND : उत्तराखंड में आए दिन हो रहे गुलदार के हमलों से ग्रामीण डर के साए में जी रहे हैं। रविवार को पौड़ी तहसील चौकीसैंण के ग्राम मरखोला की एक महिला पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकीसैंण में घायल महिला को भर्ती कराया। उपचार के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

जानकारी के अनुसार मरखोला गांव की दीपा देवी पत्नी कमल सिंह गांव के समीप जंगल में घास लेने गई थी। जहां घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया। महिला के गाल, हाथ व कंधे पर गुलदार के नाखून से जख्म बन गए थे। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। 

नायब तहसीलदार पूरण प्रकाश सिंह रावत ने कहा कि वन विभाग को क्षेत्र में नियमित गश्त किए जाने और ग्रामीणों में जागरुकता बढ़ाए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

वहीं टेहरी जिले के घनसाली वन रेंज के अंतर्गत पूर्वाल गांव में घर के आँगन में खेल रहे तीन साल के मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। बताया जा रहा है कि पूर्वाल गांव के घंडियाल बीटा तोक में अंकित राज का तीन वर्ष का बेटा परिवार के अन्य बच्चों के साथ घर के आंगन में खेल रहा था, कि तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। साथी बच्चों के चिल्लाने और शोर मचाने पर परिजन बाहर आये लेकिन तबतक गुलदार बच्चे को उठाकर ले गया था। परिवार  के लोगों ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की खोजबीन शुरू की तो घर से कुछ दूरी पर उनको मासूम बच्चे का क्षत विक्षत शव मिला। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ