नई दिल्ली: आज दिल्ली में उत्तराखंड की सामाजिक संस्था गंगोत्री सामाजिक संस्था ने टिहरी की माननीय सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह से मुलाकात कर उन्हें टिहरी की समस्याओं से अवगत कराया।
संस्था के संस्थापक श्री डबराल, अध्यक्ष श्री गंभीर सिंह नेगी, श्री धर्मपाल सिंह कुमाई, श्री महावीर सिंह पंवार, श्री डी एस रावत, श्री विजेंदर रावत, श्री अनिल कुमार पंत, राकेश नेगी, श्री एच आर रावत बेरगानी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के शिष्ट मंडल ने टिहरी की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह जी के सामने टिहरी में विद्युत दाह संस्कार, बेरगनी इंटर कॉलेज और प्रताप नगर के नौताड की समस्या को रखा । माननीय सांसद जी ने उनकी समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण के लिए शिष्टमंडल को आश्वाशन दिया ।
गंगोत्री सामाजिक संस्था ने कहा कि हम निकट भविष्य में उत्तराखंड की सभी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है और क्षेत्र के सामाजिक लोगो से मिलकर आग्रह करेंगे कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को संस्था के पटल पे रखे ताकि उन सभी समस्याओं के बारे में विचार किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ