करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

नवोदय विद्यालय गैरसैंण के भवन परिसर में लगी भीषण आग बड़ा हादसा होने से टला

नवोदय विद्यालय गैरसैंण के भवन परिसर में लगी भीषण आग बड़ा हादसा होने से टला


कर्णप्रयाग : गैरसैंण में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां नवोदय विद्यालय के भवन परिसर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान भवन में बच्चे सोए हुए थे, गनीमत रही कि आग बच्चों के कमरे तक नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया।

बताया जा रहा है कि आग विद्यालय की एक बिल्डिंग के हॉल में लगी, जो टीन और फाइबर का बना हुआ है, जिसे चार हिस्सों में बांट गया है। जिसके तीन हिस्सों में रात में बच्चे  सोए हुए थे जबकि चौथे हिस्से में बच्चों के रजाई गद्दे बिस्तर समान और खेल का सामान रखा हुआ था। रात को शॉर्ट सर्किट होने से आग सबसे पहले चौथे हिस्से में लगी, जहां बिस्तर और खेल सामग्री रखी गई थी। जल्द ही आग ने तेजी पकड़कर फैब्रिकेटेड बिल्डिंग में फैल गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि सभी बच्चे और स्टाफ समय पर सुरक्षित बाहर निकल आए। आग के कारण बच्चों के रजाई, गद्दे, बैग्स और खेल का सामान जलकर राख हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ