करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष रितु खण्डूड़ी भूषण ने भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित सहभागिता और सम्मान समारोह में शिरकत कर "ब्राह्मण इतिहास एवं गोत्रावली के स्वतंत्रता सेनानी" पुस्तक का किया विमोचन

विधानसभा अध्यक्ष रितु खण्डूड़ी भूषण ने भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित सहभागिता और सम्मान समारोह में शिरकत कर "ब्राह्मण इतिहास एवं गोत्रावली के स्वतंत्रता सेनानी" पुस्तक का किया विमोचन


SAHARANPUR : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खण्डूडी भूषण ने सहारनपुर स्थित भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित समारोह में प्रतिभाग करते हुए डॉ. हर्षवर्धन द्वारा लिखित पुस्तक ब्राह्मण इतिहास एवं गोत्रावली के स्वतंत्रता सेनानी पुस्तक का विमोचन किया।
विधानसभा अध्यक्ष के सहारनपुर पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर, विधानसभा अध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पुस्तक में न केवल ब्राह्मण समुदाय की ऐतिहासिक उपलब्धियों को उजागर किया गया है, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी, उनके संघर्ष और उनकी असीमित प्रेरणा को बहुत ही सूंदर ढंग से समेटा गया है, जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
पुस्तक के लेखक हर्षवर्धन शर्मा ने कहा कि, विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी इस आयोजन की गरिमा को ओर भी बढ़ा गयी है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाज के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों और विद्वानों ने भाग लिया और समारोह की सराहना की।
सहभागिता और सम्मान समारोह के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत सामाजिक संस्था की सराहना की और इस प्रकार के आयोजन को समाज में सकारात्मक बदलाव और ऐतिहासिक जागरूकता का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस अवसर पर मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह, सदर विधायक राजीव कुमार, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल , पूर्व सांसद राधव लखनपाल शर्मा के भ्राता राहुल लखनपाल शर्मा, पूर्व महानगर भाजपा अध्यक्ष कल अरोड़ा , पंडित अतुल पाराशर, मुकेश दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ