करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल मे दर्शाना सिंघल फाउंडेशन निभा रहा अहम भूमिका फाउंडेशन ने मसूदपुर एस स्टूडियो अकादमी में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस


दर्शाना सिंघल फाउंडेशन ने मसूदपुर एस स्टूडियो अकादमी में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस


नई  दिल्ली : देश मे नारी शस्क्तिकरण को लेकर सरकार निरंतर कार्य कर रही है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं भी देश मे चल रही है। इसी सोच को लेकर दर्शना सिंघल फाउंडेशन ने भी निश्चय किया कि वे भी देश की गरीब, जरूरतमंद महिलाओं से जुड़कर उनके हुनर और प्रतिभा के हौंसलों से उन्हें आत्म निर्भर बनायेगे। इसी लक्ष्य को लेकर मिनाक्षी जैन व उनकी टीम  दिल्ली एनसीआर में  कार्य करने लगी और उन्होंने सपनो की सवारी  के तहत उन महिलाओं को सहयोग किया जो आर्थिक रूप से कमजोर थी।  उनको ई-रिक्शा खरीदने में मदद कर परिवार की रोजी रोटी कमाने का जरिया दिया।  

इस कार्य में अज़र प्रोग्राम मैनेजर व उनकी टीम फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रही है। साथ ही "कला से काम तक" के जरिए उन्होंने गरीब लड़कियों व महिलाओं को ब्यूटी से संबंधित कोर्स प्रोफेशनल ट्रेनर के साथ शुरू किया। आज स्टूडियो अकेडमी से जुड़ कर छतरपुर व मसूदपुर मे सेंटर इंचार्ज सावि के साथ चला रहे है। रिहाना प्रवीण जो प्रोग्राम मैनेजर है उनकी पूरी टीम के अथक प्रयासो से आज फाउंडेशन के साथ हजारो लड़कियां व महिलाएं जुड़ रही है तथा कोर्स कर के आत्मनिर्भर बन  परिवार चला रही है। 

मसूदपुर सेंटर वसंत कुंज में धूमधाम के साथ, 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस आयोजन में मिनाक्षी जैन पहुंची और आयोजकों ने उनका व आये हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूरा सेंटर देशभक्ति के गीतों से देश भक्ति के रंग मे रंगा दिखा। इस अवसर पर प्रोग्राम डारेक्टर मीनाक्षी जैन ने मसूदपुर सेंटर की इंचार्ज सावि का धन्यवाद किया और कहा कि आज हमें लगता है कि जो सपना हमने देखा था पूरा होता दिख रहा है. बच्चो का होशला व जज्बा देख कर दिल बहुत खुश है। सभी को फाउंडेशन की और से स्वतंत्रता दिवस की  हार्दिक शुभकामनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ