देहरादून : उत्तराखंड में नेताओं की भाग दौड़ कुछ बदलाव की ओर इशारा कर रही है। पिछले कुछ दिनों से सीएम धामी का बार बार दिल्ली दरबार में पहुंचना साथ ही उनके मंत्रियों का भी दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकातों के सिलसिले के कई मतलव निकाले जा रहे हैं। चर्चा तो ये भी है कि मुख्यमंत्री धामी की कुर्सी हिल सकती है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और भूतपर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी इन चर्चाओं को हवा दी है।
वहीं विधायकों, मंत्रियों, सांसदों और पूर्व मुख्यमंत्रियों की छोटी-छोटी मुलाकातें मंत्रिमंडल विस्तार की ओर इशारा कर रही है। प्रदेश में पिछले एक साल से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चल रही है। कैबिनेट मंत्री चंदन दास के निधन के बाद लग रहा था कि धामी सरकार में कुछ और मंत्री बनाए जा सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लगातार दिल्ली दौरे से ये अटकलें फिर से तेज हो गई हैं। मंत्री मंडल विस्तार की चर्चा से विधायक भी एक्टिव हो गए हैं और वो किसी न किसी बहाने सीएम धामी से मुलाकातें कर अपना जुगाड़ फिट करने में लग गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। अभी उनके मंत्रिमंडल में चार पद खाली हैं। इस बार चर्चाएं काफी तेज हैं। इसके लिए कुछ प्रमुख मेल मुलाकातों को आधार माना जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ