देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना एवं मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मातृशक्ति द्वारा लगाए गए स्टॉलों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्टालों का अवलोकन किया और खरीदारी कर बहनों को प्रोत्साहित किया।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सहायता समूह को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। हमारी बहनें समूहों के माध्यम से जुड़कर बेहतर उत्पाद बना रही हैं और सशक्तिकरण की राह पर अग्रसर हैं। उनके द्वारा तैयार उत्पादों को नई पहचान मिल रही है। जिससे वे अपने साथ ही परिवार की आर्थिकी में भी योगदान दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर हमारी बहनें स्वयं सहायता समूह द्वारा राखियां भी बना रही हैं जो कि प्राकृतिक रूप से तैयार की जाती हैं। सीएम ने समस्त प्रदेशवासियों से रक्षाबंधन पर स्थानीय स्तर पर बनी राखियों एवं अन्य उत्पाद खरीदने का अनुरोध कर नारी शक्ति सशक्तिकरण में अपना योगदान सुनिश्चित करने को कहा।
0 टिप्पणियाँ