बजट 2024 : वित्त मंत्री सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया। बजट में सभी वर्गों का विशेष ख्याल रखा गया है। राज्यसभा सांसद व उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इससे आम व्यक्ति लाभान्वित होगा, किसानों की आय बढ़ेगी साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा की मुझे ख़ुशी हैं कि टैक्स रिद्धिम में स्टैंडर्ड डिडेक्शन 50000 से बढाकर 75000 कर दी गई है। मुद्रा ऋण की सीमा दस लाख से बढाकर बीस लाख कर दी गई है। बजट में तीस लाख युवाओं को कौशल विकास के जरिए स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने को विशेष प्रावधान किया गया है।
महेंद्र भट्ट ने सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से वित्तमंत्री सीतारमण जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड में दैवीय आपदा के लिए विशेष सहायता की घोषणा एवं देश भर के धार्मिक स्थलों को विकसित करने का प्रावधान किया गया है जिससे उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों का भी विकास होगा। जहाँ बद्रीनाथ के लिए विशेष पैकेज आया है वहीं मैं मानता हूँ कि इसी तरह गंगोत्री, यमनोत्री के लिए भी जल्द विशेष पैकेज की घोषणा होगी।
भट्ट जी ने उत्तराखंड के लिए विशेष पैकेज देने के लिए वित्तमंत्री सीतारमण और प्रधानमंत्री मोदी जी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को विकसित करने के लिए हम भविष्य में अपने मानसखंड क्षेत्र के लिए भी विशेष पैकेज लाने का प्रयास करेंगे।
0 टिप्पणियाँ