करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पौड़ी : 7 महीने से वेतन न मिलने के कारण संविदा चिकित्सकों पर मंडराया आर्थिक संकट

पौड़ी : 7 महीने से वेतन न मिलने के कारण संविधा चिकित्सकों पर आर्थिक संकट मंडराया


पौड़ी : उतराखंड के पौड़ी जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य चिकित्सकों को सात माह से वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। 

चिकित्सकों का कहना है कि हमें नौ महीने से वेतन नहीं मिला । इस बावत कई बार शिकायत करने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की बजट रिलीज करने वाली डाक्टर महोदया से बात हुई थी। तब उन्होंने हमें आश्वस्त किया और उसके बाद 2 महीने का वेतन मिला किंतु अभी भी 7 महीने का वेतन नहीं मिला है। वेतन फंड रिलीज करने वाली डॉक्टर महोदय से फिर बात की गई तो उन्होंने इलेक्शन के कारण अचार संहिता लगी होने की बात कर कहा कि इलेक्शन के बाद जब फंड रिलीज होगा तो आपको बाकी वेतन भी मिल जाएगा। लेकिन अभी भी हम वेतन मिलने का इंतजार कर रहे है। वेतन न मिलने से हमे भारी आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम मासौं, पट्टी पैडुल्स्यूं पौड़ी जिले के सामाजिक कार्यकर्ता रामनारायण सिंह नेगी भी चिकित्सकों को वेतन न मिलने से आहत हैं और वे भी अपने प्रयासों से उनकी मदद करने में लगे है। नेगी जी ने कहा कि इसके लिए हमने संबंधित विभाग, अधिकारियों और मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा है। साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार एक ओर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की बात करती है, वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दे रही तो ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा रही हैं। हालांकि इस बार वेतन का फंड रिलीज तो हो चुका है लेकिन अभी तक उसका निस्तारण नहीं किया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ