रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में बरसात के मौसम में आए दिन भूस्खलन होने, पहाड़ों से चट्टाने गिरने से अनेकों हादसे में लोग अपनी जान गंवा रहे है। अब केदारनाथ से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां पैदल मार्ग पर पत्थर और मलबा गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई है जबकि, तीन अन्य घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे आपदा कंट्रोल रूम को एक सूचना मिली थी जिसमें बताया गया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा और भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्री उसकी चपेट में आने से मलबे में दबे हुए हैं। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, डीडीआरफ, वाईएमएफ और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम को मलबे में 6 लोग दबे दिखे जिनमें से 3 यात्रियों की मौत हो चुकी थी जबकि, तीन घायल यात्रियों का रेस्क्यू किया गया है। अभी राहत और बचाव के लिए सर्च अभियान जारी है।
बता दें कि मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है । ऐसे में पहाड़ों पर बोल्डर और पत्थर गिरने के साथ ही नदी-नालों के उफान पर आने का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से कहा है कि बरसात के मौसम में यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें।
0 टिप्पणियाँ