करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

कांवड़ यात्रा के दौरान योगी सरकार की तर्ज पर धामी सरकार ने भी व्यापारियों को पहचान प्रदर्शित करने के दिए आदेश

उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान व्यापारियों को पहचान प्रदर्शित करने के दिए निर्देश

कांवड़ यात्रा 2024 : कांवड़ यात्रा रूट पर श्रद्धालुओं के साथ खाने पीने की चीजों में हो रही हेराफेरी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी दुकानों को लेकर योगी सरकार की तर्ज पर पहचान प्रदर्शित करने की व्यवस्था लागू कर दी है। वीरवार को पुलिस महानिरीक्षक (गढ़वाल परिक्षेत्र) करन सिंह नगन्याल की ओर से कांवड़-यात्रा के लिए जारी निर्देशों में इस व्यवस्था का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी संबंधित जनपदों के पुलिस अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को दी गई है। 

जारी आदेश के मुताबिक कांवड़ यात्रा के दौरान होटल, ढाबे और खानपान से जुड़े रेहड़ी ठेली संचालकों को अपने नाम और मोबाइल नम्बर लिखे बोर्ड को अपने अपने प्रतिष्ठान पर चस्पा करना होगा। जो व्यक्ति आदेश की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस महानिरीक्षक के अनुसार हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ, गंगोत्री व देहरादून से ऐसी शिकायतें आ रही थी कि कुछ लोग पहचान छिपाकर व हिंदू नाम से अपने प्रतिष्ठान संचालित कर खाद्य पदार्थों को बेचते हैं। इससे कांवड़ यात्रा के दौरान खानपान को लेकर कई बार विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान ओवररेटिंग की शिकायतें भी मिलती हैं, ऐसे में सभी को खानपान की सामग्री की रेट लिस्ट लगाने को भी कहा गया है।

इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर भी विशेष निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा, आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने सभी तैयारियां सकुशल पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाएं बेहतर रखने तथा घाटों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ