ROAD ACCIDENT IN DEHRADUN : आज सुबह देहरादून के अजबपुर फ्लाईओवर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला पुलिस दरोगा की मौत हो गई जबकि एक महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हुई हैं। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार दो महिला पुलिसकर्मी स्कूटी से जा रही थी कि तभी अजबपुर फ्लाईओवर के पास पीछे से आ रही बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने से स्कूटी में बैठी महिला दरोगा कांता थापा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सिपाही शकुंतला गंभीर रूप से घायल हुई हैं। कांता थापा उत्तरकाशी बड़कोट में और सिपाही शकुंतला की कैंट थाने में तैनाती था।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बस ड्राइवर को नेहरु कॉलोनी थाने में पूछताछ के लिए लाया गया है।
0 टिप्पणियाँ