करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

आदिबद्री में शराब की दुकान का ग्रामीण कर रहे जमकर विरोध रामलीला मैदान में हुए एकजुट मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

शराब की दुकान के विरोध में आदिबद्री के ग्रामीण हुए एकजुट


आदिबद्री :  एक तीर्थस्थल होने के बावजूद आदिबद्री में शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र में बवाल मचा हुआ है। नशे के विरोध में शराब की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीण आंदोलन की तैयारी में हैं। इस बावत उन्होंने सोमवार को रामलीला मैदान में एक बैठक आहूत की। 

बैठक में ग्रामीणों ने आंदोलन के लिए गांव स्तर पर नशा विरोधी समिति बनाने और 16 जुलाई को शराब की दुकान के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। साथ ही तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग भी की है ।

सोमवार को हुई बैठक में क्षेत्र की महिलाएं व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। आदिबद्री की उप प्रधान मुन्नी देवी ने कहा कि शराब की दुकान खुलने से युवा नशे की गर्त में जा रहे हैं। हम  महिलाओं ने ठाना है कि अपने  बच्चों का भविष्य बरबाद नहीं होने देंगी। हम हर हाल में आदिबद्री से शराब की दुकान को हटाकर ही दम लेंगी। वहीं कांसुवा के प्रधान भूपेंद्र कुंवर, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन बहुगुणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलम कोहली ने कहा कि शराब की दुकान खुलने से हमारे क्षेत्र में अपराध में वृद्धि होगी और शराब पीकर वाहन चलाने से हादसे बढ़ेंगे। इसलिए हम सबने सामूहिक निर्णय लिया है कि शराब की दुकान को बंद करने के लिए 16 जुलाई को विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में आरती देवी, आशा थपलियाल, भागीरथी, सुमेदा, सीमा, नगली के प्रधान मनोज कुंवर, दिनेश कुमार, भुवन बरमोला, विजय खण्डूड़ी, बलवंत भंडारी, नरेश बरमोला सहित अन्य अनेकों लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ