नई टिहरी : नशे में धुत एक विकास अधिकारी की कार ने बौराड़ी में नगर पालिका के समीप पैदल चल रहे 5 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक महिला सहित 2 बच्चियों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।
जानकारी अनुसार बौराड़ी निवासी महिला रीना नेगी 36 वर्ष पत्नी रविंद्र नेगी अपनी दो भतीजियों अग्रिमा 10 वर्ष और अन्विता 7 वर्ष दोनों पुत्रियां सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ नगर पालिका कार्यालय रोड में इवनिंग वॉक कर रहे थे। शाम करीब 7 बजे जाखणीधार के खंड विकास अधिकारी डी पी चमोली शराब के नशे में धुत्त होकर तेज रफ़्तार से कार चला रहे थे जिस कारण वह कार से अपना नियंत्रण खो बैठे और कार ने सभी को बुरी तरह कुचल दिया। कुछ ही पल में वहां चीख पुकार मच गई। हादसे में रीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहाँ दो बच्चियों अग्रिमा, अन्विता ने दम तोडा, जबकि 2 अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। हादसा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। पुलिस ने विकास अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतकों के परिजनों ने पुलिस से खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ