करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पौड़ी से दुःखद खबर : बाइक सवार युवती की बंपर की चपेट में आने से मौत परिवार सदमे में

पौड़ी से दुःखद खबर

पौड़ी : सड़क दुर्घटनाओं का उत्तराखंड से ऐसा नाता जुड़ गया है कि लोग अब इसे हादसों का उत्तराखंड भी कहने लगे हैं। बिना किसी हादसे के अब वहां दिन की शुरुआत करना नामुमकिन सा लगने लगा है। अब एक हादसा पौड़ी कोटद्वार मार्ग पर हुआ हैं। यहां अपर चोपड़ा मोहल्ला के पास डंपर की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार आज सुबह एक बाइक बुवाखाल से पौड़ी की तरफ जा रही थी कि उसमें पीछे बैठी युवती अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी और विपरीत दिशा से आ रहे डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना होने पर आस पास के लोग इकठ्ठा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  घटना की जानकारी परिवार को मिलते ही पुरे गांव में मातम छाया है। 

पुलिस ने घटना से संबंधित चालक को गिरफ्तार कर लिया है तथा डंपर व बाइक को कब्जे में ले लिया है। 

मृतका की पहचान मरगांव, परसुंडाखाल, जनपद पौड़ी की पार्वती रावत पुत्री यशवंत सिंह रावत के रूप में हुई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ