कर्णप्रयाग : जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी में गुरुवार को हिन्दुस्तान पैट्रोलियम के पैट्रोल पंप का शुभारंभ हुआ। पैट्रोल पंप खुलने से क्षेत्रवासियों और वाहन चालकों ने बड़ी रहत महसूस की है। अब उन्हें अपने वाहनों में पेट्रोल भराने मीलों दूर नहीं जाना पड़ेगा।
ग्राम बीणा मल्ला निवासी अनूप बर्त्वाल द्वारा खोले गए इस पैट्रोल पंप का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता नंदन सिंह बिष्ट के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर अधिवक्ता बिष्ट ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि विकास खंड पोखरी में पहला पैट्रोल पंप खुलने से क्षेत्र के निवासियों को अपने वाहनों में पैट्रोल भरवाने की सुविधा मिल गई है। इस पंप के खुलने से उनके समय और पैसा दोनों की बचत होगी।
इस मौके पर क्षेत्र के छोटे बड़े वाहन स्वामियों एवं वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहनों में तेल भरवाया। पंप खुलने की खबर से वहां तेल भरवाने वाले वाहनों की लाइन लग गई। अपने क्षेत्र में एक पैट्रोल पंप खोले जाने की क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो गई है।
पोखरी में पैट्रोल पंप खुलने से न केवल पोखरी क्षेत्र के लोगों को अपितु जनपद रुद्रप्रयाग के मोहनखाल, चंद्रनगर, भणज के वाहन चालकों को भी सुविधा होगी। इससे पहले पोखरी व आस पास के क्षेत्रवासियों को वाहन में पैट्रोल भरवाने के लिए 53 किलोमीटर दूर रुद्रप्रयाग या फिर 28 किलोमीटर दूर कर्णप्रयाग जाना पड़ता था। अब अपने क्षेत्र में ही यह सुविधा उपलब्ध होने से उन्हें पैट्रोल के लिए इधर उधर नहीं भागना पड़ेगा।
0 टिप्पणियाँ