ALMORA: उत्तराखंड से एक बार फिर ह्रदय विदारक घटना की खबर आ रही है। जनपद अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में एक वाहन के अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ फुट गहरी खाई में गिरने से पांच माह के बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं घायलों को उपचार के लिए रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।
जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक शुक्रवार देर शाम को ग्राम दुर्गापुर वमनपुर कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी अमित नेगी 26 वर्ष अल्टो कार संख्या UK-15B-8057 से अपनी भाभी किरण, भतीजे अंश और भाभी की मां सरोज को साथ लेकर वापस कोटद्वार को लौट रहे थे। इसी बीच सल्ट के झिमार गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डेढ़ सौत फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पांच माह के अंश नेगी पुत्र दीपक नेगी की मौत हो गई। जबकि किरण नेगी 26 वर्ष, अमित नेगी 26 वर्ष और सरोज 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सल्ट के देवालय अस्पताल पहुंचाया गया था। घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय की चिकित्सकों ने देर रात ही हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत भी घायलों का हाल जानने रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गए थे।
0 टिप्पणियाँ