योग दिवस 2024 : आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे देश के साथ उत्तराखंड भी योगमय हो गया। प्रदेशभर योग दिवस के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये गए। राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा, राजपुर रोड विधायक खजानदास ने जिला आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग के अधिकारीयों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अधिकारीयों और कर्मचारियों के साथ योग किया । वहीं बद्रीनाथ धाम में भी सुबह सुबह योग गंगा की धारा बही। यहां आइटीबीपी के जवानों और धाम में दर्शन करने आए तीर्थयात्रियों ने योग योग कर जीवन में इसकी अनिवार्यता का संदेश दिया।
इस अवसर पर पौड़ी के रांसी स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने एक कार्यक्रम में पहुंचर योग किया ।
भाजपा कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों व छात्र छात्राओं ने आचार्य विपिन जोशी के सानिध्य में योग के विभिन्न आसान व प्राणायाम को आत्मसात किया । इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
बाबा भोलेनाथ के केदारनाथ धाम में भी इस मौके पर स्थानीय व्यापारियों, तीर्थयात्रियों और तीर्थ पुरोहितों ने योग कर खुद को दुरस्त रखने का संकल्प लिया।
रुड़की के बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में 526 सैनिकों, सैन्य अधिकारियों और उनके परिजनों ने प्रतिभाग कर योग किया।
0 टिप्पणियाँ