BY ELECTION :लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के साथ ही उत्तराखंड के दो जिलों हरिद्वार और चमोली में फिर से आचार संहिता लागू होने जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की दो विधानसभा सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर में उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक इन दोनों विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा और मतगणना 13 जुलाई को होगी।
गौरतलब हो कि बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। वहीं मंगलौर से बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी। जिस कारण से इन दोनों सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं।
हालांकि निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के साथ ही इन सीटों पर उपचुनाव कराना चाहता था लेकिन इससे संबंधित याचिका हाईकोर्ट में लंबित होने के चलते चुनाव आयोग ने तिथि जारी नहीं की थी। अब उसका निस्तारण होने के बाद आयोग ने उपचुनाव की तिथि जारी कर दी है।
उपचुनाव का ऐलान करते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल करने का फैसला किया गया है। वीवीपैट और ईवीएम पर्याप्त संख्या में उपलब्ध करा दिए गए हैं। मतदान सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए सभी कदम उठाये गए हैं।
इस प्रकार रहेगा चुनाव कार्यक्रम
अधिसूचना जारी होने की तिथि 14 जून
नामांकन की अंतिम तिथि 21 जून
नामांकन पत्रों की जांच 24 जून
नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 जून
विधानसभा उप चुनाव की तिथि 10 जुलाई
मतगणना की तिथि 13 जुलाई
0 टिप्पणियाँ