करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

Admission Open : उत्तराखंड औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के एडमिशन हुए शुरू ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन यह हैं लास्ट डेट


उत्तराखंड औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के एडमिशन हुए शुरू

DEHRADUN : शिक्षा के साथ साथ अगर कोई हुनर भी हो तो भविष्य में रोजगार की राह आसान हो जाती है। उत्तराखंड के युवा भी पढाई के साथ कोई टेक्निकल विकल्प खोज रहे हैं तो उनके लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय ने प्रदेश के 90 राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 29 ट्रेडों इसमें कोपा, मैकेनिक, प्लंबर, स्टेनोग्राफर, वायरमैन, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक  आदि ट्रेड  की करीब 8164 सीटों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी हुए हैं। जिसके अनुसार उत्तराखंड के 90 राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रमाण पत्रों के लिए प्रवेश सत्र 2024-2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। 

प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2024 है। इच्छुक अभ्यर्थी http:www.dsde.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

किस वर्ग को कितनी सीटें 

सामान्य -4327 

अनुसूचित जाती -1551 

अनुसूचित जन जाती - 327 

ओबीसी -1143 

ईडब्ल्यूएस - 816 

आवेदन के लिए शुल्क 

सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 350 रूपये 

एससी,एसटी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रूपये 

इस तरह करें आवेदन 

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर आइटीआइ सत्र 2024 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। फिर उत्तराखंड आइटीआइ एडमिशन 2024 के लिए रजिस्टर करें। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फार्म, अपलोड इमेज और फीस जमा करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। आवेदन की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फार्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ