-->
 आदिबद्री क्षेत्र के अंतर्गत जुलगढ़ और थापली गांवों के जंगलों में आग से भयावह स्थिति

आदिबद्री क्षेत्र के अंतर्गत जुलगढ़ और थापली गांवों के जंगलों में आग से भयावह स्थिति

आदिबद्री के जंगलों में फैली आग

कर्णप्रयाग : आदिबद्री क्षेत्र के जुलगढ़ और थापली गांवों के जंगलों में अचानक आग लग गई  और देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया जिससे आदिबद्री बाजार, 

व गांवों को खतरा बढ़ गया। लोगों ने अपने  मकानों और गांव को बचाने के लिए एकजुट होकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया। लेकिन इसके बाद बुधवार को फिर से जंगल में आग भड़क उठी।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को जुलगढ़ और थापली के जंगल में अचानक आग लग गई। जो की बढ़ते बढ़ते आदिबद्री बाजार के पीछे वाले हिस्से में पहुंच गई थी। आग इतनी फ़ैल चुकी थी कि वो मकानो और गोशालाओं के खतरा बन रही थी इसको देखते हुए कुछ ग्रामीणों ने बुझाना शुरू किया और अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दी। इसके बाद सभी लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने कहा कि आग लगने से जंगलों से सटे गांवों और बस्तियों को भी खतरा बन रहा है। इसके बाद बुधवार को एक बार फिर अचानक जंगलों में आग भड़क उठी। ग्रामीणों ने इसके सुचना वन विभाग और फायर ब्रिगेड को दी। वन क्षेत्र अधिकारी अखिलेश ने कहा कि शरारती तत्वों की ओर से लगातार आग लगाई जा रही है। उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। 

0 Response to " आदिबद्री क्षेत्र के अंतर्गत जुलगढ़ और थापली गांवों के जंगलों में आग से भयावह स्थिति "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

advertising articles 2