करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पत्रकार आशुतोष नेगी को मिली जमानत आज शाम तक होंगे रिहा

पत्रकार आशुतोष नेगी


KOTDWAR : अंकिता हत्याकांड में पैरवी कर रहे पत्रकार आशुतोष नेगी को SC/ST केस में मिली जमानत, आज शाम तक होगी रिहाई। माना जा रहा है कि जनता के दवाब में ये फैसला आया है। आशुतोष की रिहाई पर अंकिता के पिता ने ख़ुशी जताई है। 

बता दें कि पत्रकार आशुतोष नेगी को 5 मार्च को एससी-एसटी एक्ट के तहत पौड़ी से गिरफ़्तार किया गया था, और उन पर पुलिस से अभद्रता करने और सरकारी काम में बाधा डालने का एक और मामला दर्ज कर लिया गया था । जिसके बाद आशुतोष नेगी की रिहाई की मांग को लेकर उत्तराखंड के सभी शहरों में जनता आंदोलनरत थी। आज अपर जिला सत्र न्यायालय कोटद्वार ने आशुतोष नेगी को 40 -40 हजार मुचलके पर जमानत देकर रिहाई दे दी है।

आशुतोष नेगी के वकील राजीव गौड़ ने बताया कि इस मामले में पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था लेकिन पुलिस ने 41 के तहत नोटिस न देकर आशुतोष नेगी को अचानक गिरफ्तार किया जो दर्शाता है कि ये एक षड़यंत्र के तहत किया गया। कोर्ट में उनकी जमानत की मांग की गई। उनपर लगा SC/ST का मुकदमा ठंडे बस्ते में चला गया था लेकिन पुलिस ने उसे फिर से खोला। इन सब बातों पर वकीलों ने कोर्ट में जोरदार जिरह करी जिसके आधार पर कोर्ट ने आशुतोष को जमानत दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ