करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : राज्य स्तरीय इंस्पायर एवार्ड प्रतियोगिता के लिए जनपद पौड़ी के इन 17 बाल वैज्ञानिकों का हुआ चयन

बाल वैज्ञानिक पौड़ी


PAURI : बच्चों की विज्ञान विषय में प्रयोगात्मक क्षमता को आगे बढ़ाने के लिए जनपद पौड़ी के राजकीय इंटर कॉलेज में 29 जनवरी से 30 जनवरी 2024 तक आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर एवार्ड प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में जनपद के 15 ब्लॉकों के 165 बाल वैज्ञानिकों ने नवाचार के साथ अपने माड्यूल का प्रदर्शन किया। उनके माड्यूल के आधार पर निर्णायक मण्डल ने विभिन्न ब्लॉकों के 17 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया। निर्णायक मंडल में दीप्ति जगोडी नेशनल इंन्वोसन फाउंडेशन (NIF) नवेन्द्र नेगी व महेन्द्र सिंह रौथाण शामिल थे।

जिला समंवयक देवेंद्र सिंह रावत व प्रचार प्रसार सदस्य महेश गिरि ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में इन 17 बच्चों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

  1. विवेक कण्डारी राजकीय राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमणगांव रिखणीखाल
  2. अरूण राजकीय इंटर कॉलेज अधरियाखाल जयहरीखाल
  3. शंशाक रावत महादेव सरस्वती शिशु मंदिर जसोधपुर दुगड्डा
  4. हिंमाशी जनता इंटर कॉलेज धाधणखेत थलीसैंण
  5. अनमोल सिंह राजकीय इंटर कॉलेज फलसाडी वीरोखाल
  6. दीपाली तोमर राजकीय इंटर कॉलेज चाक्यूसैण द्वारीखाल
  7. तरूण सिंह जनता इंटर कॉलेज धाधणखेत थलीसैंण
  8. कु० आकांक्षा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थलनदी द्वारीखाल
  9. रोहित सिंह राजकीय इंटर कॉलेज नौगांवखाल एकेश्वर
  10. पीयूष रावत राजकीय इंटर कॉलेज स्टोरी तल्ली थलीसैंण
  11. आयुष रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भमर ईखाल वीरोखाल
  12. कशिश राजकीय इंटर कॉलेज बाडाडांडा वीरोखाल
  13. आयुष कुमार सोनी राजकीय इंटर कॉलेज द्वारीखाल द्वारीखाल
  14. कुमकुम उनियाल भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर खिर्सू
  15. कु० अंशिका राजकीय इंटर कॉलेज वेदीखाल वीरोखाल
  16. आयुष रा०मा०जू०हा० चमराडा खिर्सू
  17. कुमारी सानिया राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मथाणा दुगड्डा

मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी दिनेश चंद्र गौड़ व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा सावेद आलम ने सभी बाल वैज्ञानिकों  जो 8 व 9 फरवरी 2024 को नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे सभी को शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ