Guldar Attack : श्रीनगर और उसके आस पास के इलाकों में गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है। अभी कुछ दिन पहले गुलदार को श्रीनगर के रिहायशी इलाके में घूमता पाया गया था और दो दिन पहले ही उसने पांच महिलाओं पर हमला कर घायल कर दिया था।
ताजा घटना कीर्तिनगर विकासखंड के मलेथा गांव की है। यहां गुलदार जंगल से निकलकर एक घर में घुस गया। जिसके बाद वहां लोगों में दहशत के कारण अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया। उनके शोर से गुलदार खेतों की ओर भागता दिखाई दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू किया। सर्च अभियान के दौरान गुलदार ने तीन वन कर्मियों पर हमला किया है। वन कर्मियों द्वारा गुलदार की तलाश जारी है।
बता दें कि, मामला टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड के अंतर्गत मलेथा गांव में स्थित देवप्रयाग विधायक के आवास के पास का है। इस दौरान विधायक विनोद कंडारी भी मौके पर मौजूद थे। विधायक कंडारी ने कहा कि उन्होंने डीएम, डीएफओ और रेंजर को गुलदार को तुरंत मारने के आदेश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ