करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

बी 1 अरावली सोसाइटी सेक्टर 34 नोएडा ने धूमधाम से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस

 
गणतंत्र दिवस 2024

NOIDA: देश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद गणतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है। उत्तरप्रदेश के सेक्टर 34 नोएडा में अरावली B 1 सोसाइटी ने भी अपने 75वें  गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया। अत्यधिक ठंड होने के बावजूद प्रातः से ही बच्चे और बुजुर्गों के साथ अन्य लोग भी सोसाइटी के सेंटर पार्क में एकत्रित होने लगे थे। ठीक दस बजे RWA के अध्यक्ष, और महासचिव के साथ कार्यकारिणी के सदस्यों ने ध्वजारोहण किया, तत्पश्चात राष्ट्रीयगान गाया गया और छोटे-छोटे बच्चों एवं सोसाइटी के लोगों ने देशभक्ति व तिरंगे की शान में गीत गाकर अपने गणतंत्र को याद किया और समृद्ध भारत की कामना की । इसके बाद बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आरडब्लूए के महासचिव जगदीश जोशी ने बताया कि ठंड होने के बावजूद अधिसंख्य लोग कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि इससे पूर्व सोसाइटी में स्पोर्ट्स डे मनाया गया जिसमें नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के बच्चों के बीच 50, 100 मीटर रेस, तीन टांग रेस, शॉर्ट साइकिल रेस, नींबू रेस इत्यादि प्रतियोगिता कराई गई थी। इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त बच्चों यतार्थ, अनमोल, तेजस, मिरेश, सार्थक, हिमांशु , अर्णव, बेनसन, कृष, रुद्रा, प्रखर, राघव, प्रियांशी, सांची, रूतवी, परिधि, अंशी, मिष्ठी, एंजल, हरकीरत कौर, रिद्धिमा,  कंचन, रश्मि, सविता, कौशलेंद्र आदि एवं ड्राइंग प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को आज के दिन पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर  सोसाइटी के अध्यक्ष सुधीर सिंह, उपाध्यक्ष संजय विश्वास, कोषाध्यक्ष दिलीप रावत, राजीव जोशी, लक्ष्मीकांत, अमित पवार, उदय सिंह एवं नितिन के साथ साथ सोसाइटी के अन्य लोग मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ