TRAGIC ACCIDENT IN ROORKEE : उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिरने से आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे में दब गए। हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई। मलवे से पांच शव निकाले जा चुके हैं और 3 मजदूरों के हालत गंभीर है।
घटना की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया और वहां से शव उठाने से इंकार कर दिया। इसको लेकर ग्रामीणों और पुलिस में तीखी नोकझोंक भी हुई।
हालात न बिगड़े इसके लिए मौके पर आस-पास के थानों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स को बुलाया गया। जिलाधिकारी और एसएसपी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण 10 से 15 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ईंट भट्टे में चिमनी में ईंट भरते समय यह हादसा हुआ। मजदूर अपना काम कर ही रहे थे कि अचानक से ईंटों की दिवार भरभरा कर गिर गई और पास खड़े मजदूर इसमें दब गए। मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारियों और जिलाधिकारी ने हालत का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात कर उन्हें समझाया। उनके समझाने पर मृतकों के परिजनों ने मुआवजा मिलने की शर्त पर वहां से शवों को हटाया। इसके बाद पुलिस ने पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा हैं कि ईंट भट्ठा मालिक की ओर से मृतकों के परिजनों को साढ़े तीन-तीन लाख और मुख्यमंत्री की ओर से ढाई-ढाई लाख की धनराशि मुआवजे के रूप में देने की घोषणा की गई है।
मृतकों के नाम
मुकुल (28) पुत्र सुभाष निवासी उदलहेड़ी
साबिर (20) पुत्र महबूब निवासी मिमलाना मुजफ्फर नगर
अंकित (40) पुत्र धर्मपाल निवासी उदलहेड़ी
बाबूराम (50) पुत्र कालूराम निवासी लहबोली
जग्गी (24) पुत्र बिसम्बर निवासी पीनना मुजफ्फर नगर
घायलों के नाम
रवि (25) पुत्र राजकुमार निवासी बड़ौत
इंतज़ार (25) पुत्र लतीफ़ निवासी चुड़ियाला
समीर पुत्र महबूब
0 टिप्पणियाँ