CAR FELL INTO A DEEP DITCH : पौड़ी से एक बार फिर दुखद खबर आ रही हैं। यहां कल देर रात थलीसैंण ब्लॉक के अंतर्गत भंडेली-जसपुरखाल मोटर मार्ग पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कार सवार पौड़ी से थलीसैंण के भंडेली गांव जा रहे थे। भंडेली पहुँचने से पूर्व ही उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। भंडेली ग्राम प्रहरी दिलीप सिंह ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कर दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू करने के बाद 108 एम्बुलेंस में तैनात डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मृतकों की पहचान अंकित नेगी (23वर्ष) निवासी सेरा जसपुर और पंकज सिंह (21वर्ष) निवासी सौकियानी जसपुर के रूप में हुई है।

0 टिप्पणियाँ